पंडरिया-पीएम स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पंडरिया में मंगलवार को लॉटरी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की गई । कलेक्टर जिला कबीरधाम एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद विद्यालय संचालन समिति और जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम के आदेशानुसार अंग्रेजी माध्यम में कक्षा पहली के 50 सीटों पर और अन्य कक्षाओं के रिक्त सीटों पर लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया। कक्षा पहली और अन्य कक्षाओं के रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल से 5 मई तक आनलाइन और आफलाइन आवेदन मंगाए गए थे। इस अवसर पर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर,आर सी साहू, बी. आर. सी.सी. अर्जुन चंद्रवंशी एवं पालकों तथा शिक्षकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। बालक एवं बालिकाओं का चयन अंग्रेजी माध्यम की कक्षाओं के लिए किया गया।
कक्षा 1 ली के 50 सीट में से 25 सीट पर बालकों का चयन किया गया और 25 सीट पर बालिकाओं का चयन किया गया।इसमें से 25% सीट पर आर्थिक रूप से कमजोर व पिछड़े तबके के लोगों के बच्चों का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया गया। लाटरी के माध्यम से पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया पर पालकों ने संतोष जताया। चयनित बच्चों के दस्तावेजों का सत्यापन 20 मई तक किया जाएगा और 31मई तक प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

- May 13, 2025
पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में भर्ती प्रक्रिया लाटरी के माध्यम से की गई।
- by Ruchi Verma