चंद्रनाहु कुर्मी क्षत्रिय समाज उपक्षेत्र अंडा का वार्षिक अधिवेशन ग्राम खप्परवाडा में संपन्न हुआ



अंडा चंद्रनाहु कुर्मी क्षत्रिय समाज उपक्षेत्र अंडा का वार्षिक अधिवेशन ग्राम खप्परवाडा में संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के नवनिर्वाचित पंच,सरपंच,जनपद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत आदरणीय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद  के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष  पुरुषोत्तम चंद्राकार ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कांति सोनेस्वरी ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारिणी पुष्पॆन्द्र चंद्राकार , अंडा उपक्षेत्र के अध्यक्ष दीनानाथ चंद्राकर, दुर्ग राज अध्यक्ष  प्रदीप चंद्राकर ,  पद्माकर चंद्राकर समाज के प्रेरणास्रोत पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष अश्विनी चंद्राकर  एवं महिला समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती योगिता चंद्राकर ,ग्राम पंचायत खप्परवाडा के सरपंच श्रीमती सुधा दिनेश चंद्राकार एवं ग्राम पंचायत सिरसिदा के सरपंच श्रीमती सरस्वती इन्द्रजीत चंद्राकार उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि समाज के सभी व्यक्तियों को समाज में रहा कर एकजुटता हो कर काम करना चाहिए। तभी समाज आगे बढ़ता है। अब हर समाज में नारी शक्ति लोगों की संख्या बहुत ज्यादा रहते हैं। चाहे शिक्षा विभाग, राजनीतिक ये सब में महिला आगे ही रहते हैं।