जिला निषाद समाज बालोद के वार्षिक अधिवेशन 25 मई को स्थगित 2 जून को होगा



अण्डा। ग्राम भिलाई में जिला निषाद समाज बालोद के वार्षिक अधिवेशन की तैयारी लगभग सम्पूर्ण हो चुकी है, किंतु आकस्मिक मौसम के खराब हो जाने के कारण और मौसम का पूर्वानुमान करते हुए  छत्तीसगढ़ निषाद समाज के अध्यक्ष एवम् गुंडरदेही विधायक माननीय कुंवर सिंह निषाद , बालोद जिला अध्यक्ष  राजेन्द्र निषाद , उपाध्यक्ष संतोष निषाद , महासचिव   सगन लाल विनायक  , एवम् मुख्य रूप से जिला के कर्मचारी प्रकोष्ठ ,युवा प्रकोष्ठ,महिला प्रकोष्ठ , जिला सलाहकार,  सभी क्षेत्रीय संगठन  के पदाधिकारी, और  स्थनीय ग्राम भिलाई(  चीचा) के निषाद बंधु तथा डंगनिया परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्तोरण पारकर की उपस्थिति में सर्व सहमति से जिला निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन को 2 जून 2025 दिन सोमवार को रखा गया है , अतः आप सभी निषाद बंधुओ से निवेदन है की आप सब 2 जून को अपनी गरिमायामी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।