पंडरिया।ब्लाक के शास.प्राथ.शाला निहालपुर में रविवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित सिंह ध्रुव (विधायक प्रतिनिधि) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाशंकर उइके सरपंच ग्राम पंचायत बाघरायटोला ने की। राउत नृत्य,विवाह नृत्य,, आदिवासी नृत्य(मारिया जनजाति),गौरी-गौरा, झांसी की रानी,रक्त चरित्र आदि आकर्षण के प्रमुख केन्द्र रहे।साथ ही बच्चों ने विभिन्न छत्तीसगढ़ी पारम्परिक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी।

शिक्षादूत पुरुस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक विशाल सिंह राज को ससम्मान विदाई भी दी गई। जिन्होंने लम्बे समय (1986 से 2010)तक निहालपुर में अपनी सेवाएं दी थी।वे अप्रैल 2022 में सेवानिवृत्त हुए है।इस दौरान कबीरधाम जिले में सत्र 2022-23 में संपादित बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथ.शाला निहालपुर के उन सभी प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने संकुल से लेकर जिला तक में अपनी प्रतिभा से अपने ग्राम एवं अपने शाला का नाम रोशन किया।

मुख्य अतिथि ललित ध्रुव ने बच्चों की नृत्य प्रतिभा की सराहना की। इसके साथ ही बच्चों की खेल प्रतिभा एवं उनके सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में शिक्षकों द्वारा किये जा रहे प्रयास की प्रशंसा की।उनके द्वारा शाला को 2000 रु की राशि भी प्रदान की गई।

इस कार्यक्रम में उपसरपंच गीताराम साहू,संकुल समन्वयक रामानुज सिंह ठाकुर, प्रधानपाठिका प्रभा पाण्डेय, शिक्षक राजेन्द्र कुमार दुबे, द्रोण कुमार साहू, शिक्षिका कृष्णा उइके,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष ध्रुव उपाध्यक्ष जनकराम मरावी, वरिष्ठ नागरिक रामझूल ध्रुव,राजीव युवा मितान के उपाध्यक्ष राजाराम यादव,अजय नेताम, ललित यादव,मोहन यादव,नेहा ध्रुव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।