पंडरिया अंतर्गत ढोलढोली में आगर नदी में बने पुलिया के एप्रोच सड़क बाढ़ में बहा, हादसे की बढ़ी संभावना

राजकुमार सिंह ठाकुर

पण्डरिया । ब्लाक के वनांचल में स्थित ग्राम ढोलढोली में आगर नदी में बना पुलिया के एप्रोच सड़क बाढ़ में बह गया है। एक तरफ का कंक्रीट बचा हुआ है। जिसके नीचे का मिट्टी भी नदी में बह गया है। पुलिया के निचला हिस्सा बह जाने से यह खोखला हो गया है। भारी वाहन गुजरने पर यह सड़क टूट जाएगा,जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क के नीचे मिट्टी भरकर हादसे को रोका जा सकता है।