पंडरिया नगर में सुबह से ही देवउठनी एकादशी पर्व का दिखने लगा माहौल, देर शाम तक बाजारों में रही भीड़

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । देवउठनी एकादशी के अवसर पर नगर में शुक्रवार सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा गया।वहीं बाजार में भी रौनक रही।शुक्रवार सुबह से ही गांधी चौक में गन्ने की बाजार सज गई थी।देर शाम तक गन्ने सहित अन्य दुकानें सजी रही।गन्ने के अलावा मिठाई,फल,सब्जियां सहित पूजा के सामानों की दुकानों में भारी भीड़ रही।पूजा के सामग्रियों में मंहगाई भी दिखाई पड़ा।एकादशी पूजा में बेर,चना भाजी,अमरूद,सिंघाड़ा सहित अनेक फलों की पूजा अर्चना की जाती है।इन फलों के दाम आसमान पर रही। जहां 5 रुपये का चना भाजी नहीं दिया जा रहा था,वहीं अमरूद 80 से 100 रुपये किलोग्राम तक बिके।एकादशी पर देर शाम तक नगर के बाजार में लोगों की भीड़ लगी रही।