शासकीय भवन में आ रहा था अतिक्रमण का रोड़ा, तहसीलदार, पटवारी, ग्राम सरपंच, पंचगण व ग्रामीणों की उपस्थिति में जेसीबी चलाकर हटाया गया अवैध कब्ज़ा

पाटन । पाटन विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चुलगहन में शासकीय भवन निर्माण कार्यों में अतिक्रमण का रोड़ा आ रहा था, गॉव के निवासी धनीराम ठाकुर द्वारा प्रस्तावित जगह पर अतिक्रमण किया गया था, जिसे हटाने के लिए कई बार नोटिस दिया गया, फिर भी नही माने तो जेसीबी के माध्यम से व पुलिस की मदद से तहसीलदार आलोक वर्मा, पटवारी सेवई, ग्राम पंचायत के सरपंच नीरा पुलत्स्य साहू ,उपसरपंच धर्मेंद्र यादव , ग्राम कोटवार तारण दास मानिकपुरी, हिम्मतदास, पंच गण व ग्रामीण भोजराम , छन्नु , देसाहब , घनश्याम व अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में हटाया गया।