महुदा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुवात, लोक संस्कृति और कला को बढ़ावा देने का काम रही सरकार :- राकेश ठाकुर

पाटन। लोक संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के बाद अब छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत हुई है। सीएम भूपेश बघेल ने इस दिशा में एक कदम उठाते हुवे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुवात की है, छत्तीसगढ़ की संस्कृति, सभ्यता और विशिष्ट पहचान यहां की ग्रामीण परंपराओं और रीति रीवाजों से है। इसमें पारंपरिक खेलों का विशेष महत्व है। पिछले कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ के इन खेलों को लोग भूलते जा रहे थे। खेलों को चिरस्थायी रखने, आने वाली पीढ़ी से इनको अवगत कराने के लिए छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक खेलों की शुरूआत प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है उक्त बातें शनिवार 15 अक्टूबर को पाटन के ग्राम महुदा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुवात करते हुवे मुख्य अतिथि किसान नेता एवं पूर्व सभापति जिलापंचायत दुर्ग राकेश ठाकुर ने कहा है।

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के ये खेल मनोरंजक होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इन खेलों से बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी व्यायाम आदि शारीरिक गतिविधियों से जुड़ते हैं, छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए खेलकूद को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों से राज्य के हर गांव, हर ब्लॉक और हर जिले में स्थानीय खेलों का आयोजन होगा।
श्री ठाकुर ने कहा कि ये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच है कि छत्तीसगढ़िया संस्कृति को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रयास अभी तक किसी ने नहीं किया। पहली बार यह प्रयास सीएम भूपेश बघेल कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ी भाषा, खानपान, लोक कला, संस्कृति, खेलकूद को बढ़ावा देने और उसे छत्तीसगढ़ के बाहर भी पहचान दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। अब बहुत जल्द ही छत्तीसगढ़िया खेल भी अपनी अलग पहचान बनाएंगे।इस दौरान गिल्ली डंडा, पिट्ठुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी जैसे खेलों का आयोजन होगा। इन खेलों में 18 से 40 वर्ष तक के लोग भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत महुदा के सरपंच मनोज साहू, सेक्टर प्रभारी युगल साहू, परस साहू, संदीप निर्मल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।