परसाही में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को आज गृह प्रवेश कराया…सरपंच ने सभी हितग्राही को दी बधाई


पाटन। प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत ग्राम परसाही में आवास हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराकर शुभारंभ किया गया है। प्रधान मंत्री आवास योजना के हितग्राही चंद्रप्रकाश चंद्राकर, , पल्टू राम बंजारे, सुकालू बारले,, लक्ष्मण जांगड़े,, पुनीत राम साहू व भूषण लाल ठाकुर ने आज गृह प्रवेश किया। इस असवर पर मुख्य रूप से ग्राम पंचायत परसाही के सरांच श्रीमति लेखनी खिलेंद्र देशमुख, जनपद सदस्य श्री रामसुमेर ठाकुर, उप सरपंच आशीष साहू व पंचगण, महेश्वरी साहू, दुकालू साहू, पोषण साहू, रीना ठाकुर , धामिन साहू, पुरुषोत्तम यादव, कामिनी साहू, चमेली साहू, , अंजनी बंजारे, चिन्ता राम देशलहरे सीमा चेलक, व गीता साहू उपस्थित रहे।