अहिवारा। समीप के ग्राम बोड़ेगांव में बाबा गुरूघासी दास की जयंती प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास से मनाई जायेगी। सतनामी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी टंडन ने बताया की दो दिवसीय आयोजन 21 एवं 22 दिसंबर 2022 को गुरू घासीदास की 266 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जयंती समारोह का कार्यक्रम रखा गया है । 21 दिसंबर 2022 बुधवार दोपहर 12 बजे से चौका पूज , भंडारा का आयोजन रखा गया है। अतिथि आगमन संध्या 05 बजे) होगा। रिकार्डिंग डांस रात्रि 08 बजे से होगा। मुख्य अतिथि पद्यश्री डॉ. आर. एस. बारले होंगे। अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा यादव जिला पंचायत सदस्य करेंगे। विशेष अतिथि सुश्री अमृता बारले अंतर्राष्ट्रीय पंथी एवं भर्थरी गायिका, अरूण बंजारे पार्षद अहिवारा श्रीमती महेश्वरी हंकारा जनपद सदस्य, सुश्री प्रतिभा देवांगन सरपंच , फिलेन सोनवानी उपसरपंच एवं समस्त पंचगण होंगे। दिनांक 22 दिसंबर 2022 गुरूवार जयंती कार्यक्रम एवं ध्वजारोहण (दोप.03 बजे ) होगा। लोक रंजनी दूरदर्शन कलाकारों द्वारा दैहानबांधा बाजार की प्रस्तुति (रात्रि 10 बजे) से होगा। कार्यक्रम में आयोजक समस्त सतनामी समाज एवं सतनाम युवा संगठन तैयारी जुट गए है।

- December 20, 2022
बोड़ेगांव में मनाई जायेगी बाबा गुरुघासी दास की जयंती, पंथी नृत्य का स्पर्धा में पंथी कलाकर देंगे प्रस्तुति, 21 दिसंबर से शुरू होगा आयोजन
- by Balram Yadu