पाटन में 18 दिसंबर को मनाई जाएगी बाबा गुरूघासी दास जी की जयंती, 19 को होगा पंथी स्पर्धा

पाटन,,,समस्त सतनामी समाज एवम नगर वासियों के संयुक्त तत्वाधान में 19 दिसंबर को एक दिवसीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन जय स्तम्भ चौक में किया गया है इसके पहले 18 दिसंबर को गुरु घांसी दास बाबा जी की जयंती मनाई जाएगी जिसमें समाज के महिला पुरुष के द्वारा भव्य शोभायात्रा का नगर भ्रमण किया जाएगा पंथी प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए है पंथी प्रतियोगिता में महिला वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार पंद्रह हजार ,दूसरा दस हजार एक,एवम तीसरा सात हजार एक रखा गया है इसी तरह पुरुष वर्ग के लिए प्रथम 21हजार, दूसरा 15 हजार,तृतीय 10 हजार एवम चतुर्थ 7 हजार के पुरस्कार है इसके अलावा मांदर वादन ,नृत्य,गायन, वेशभूषा ,मीनार निर्माण इत्यादि के लिए आकर्षक पुरस्कार है उक्त जानकारी समिति के कोषाध्यक्ष मोती बघेल ने दी