पाटन । 28 अगस्त रविवार को छत्तीसगढ़ की शान, अटारी की पहचान महान समाजसेवी इंजीनियर लखन लाल बिजौरा की 92वी जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। प्रति वर्ष अनुसार प्रतिमा स्थापना/ अनावरण के ग्यारहवें वर्ष में आयोजित विशेष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त विद्युत कंपनियों के अभियंता संघ के महासचिव व वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंताा, इंजी. मनोज वर्मा साहब थे। अतिविशिष्ट अतिथि की आसंदी को दुर्ग संभाग के कमिश्नर महादेव कावरे साहब IAS, विद्युत उत्पादन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियर एन के बिजौरा साहब, कुर्मी समाज दुर्ग राज के अध्यक्ष दुलारी वर्मा , पाटन राज के अध्यक्ष मेहत्तर वर्मा के साथ नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप साहब ने भी साझा किया।
इस अवसर पर बिजौरा फैंस क्लब के सदस्यों ने दुर्ग संभाग के कमिश्नर महादेव कावरे को अपने बीच पाकर हर्षित हुए तथा अति उत्साहित होकर उनको सम्मानित किया। मनोज वर्मा का अभियन्ता संघ का महासचिव के पद पर आसीन होने के लिये सम्मानित किया गया साथ ही छत्तीसगढ़ में 1320 मेगावॉट का पावर प्लांट स्वीकृत कराने के लिये विद्युत उत्पादन कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल बिजौरा का भी सम्मान किया गया।
अतिथियों ने अपने उदबोधन में कहा कि बिजौरा साहब ने अपने सेवाकाल में ईमानदारी से कार्य करते हुए न सिर्फ पाटन क्षेत्र के लोगों वरण समूचे छत्तीसगढ़ के लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया तथा उनके द्वारा अपने अधिकारों का सदुपयोग करते हुए रोजगार के अवसर प्रदान किया गया। लोगों ने उनकी सेवा भावना को याद करते हुए उनकी प्रतिमा स्थापित कर प्रतिवर्ष जयंती मनाते आ रहे हैं। अतिथियों में शामिल कावरे साहब , एन के बिजौरा एम डी छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल ,ईजनिनियर मनोज वर्मा एस ई रायपुर , मेहत्तर वर्मा, दुलारी वर्मा, भूपेंद्र कश्यप द्वारा संबोधित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों के अतिरिक्त यतीश वर्मा, श्री युगल किशोर आडिल, रूप बिजौरा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र के गणमान्य नागरिक कसही के सरपंच राकेश नायक, दुर्ग नगर संभाग के ई ई सतीश वर्मा, अजित बिजौरा, इस के चंद्राकर, टुंमन वर्मा, भिलाई के पार्षद मनीष वर्मा, शरद बघेल तथा बहुत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में यतीश वर्मा और हरिशंकर वर्मा का विशेष सहयोग मिला।कार्यक्रम का संचालन एवम समूचे कार्यक्रम का संयोजन दीनानाथ वर्मा, द्वारा किया गया।