संजय साहू
अंडा। आजादी के हीरो रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. गिरधारीदास मानिकपुरी का जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन 28 मार्च को गृह ग्राम कुथरेल में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर, दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू व लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर 28 मार्च को सुबह 10.30 से 1 बजे तक श्रद्धांजलि सभा एवं सुर सरोज कुथरेल द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगा। तत्पश्चात चौका आरती किया जाएगा।


स्व.गिरधारी दास मानिकपुरी के पुत्र नरेन्द्र दास मानिकपुरी ने बताया कि महज १९ की उम्र और 20 गांवों में आजादी की अलख जगाने की जिम्मेदारी, आंदोलन के प्रणेता बापू ने खुद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी, इसलिए जूनून भी ऐसा कि अंग्रेजों का दमन कम पड़ गया। हालात यह रहा कि 6 माह तक जेलर में बंद रखा गया, लेकिन हौसला नहीं डिगा और आजादी की पहली सूरज तक अंग्रेजों के खिलाफ वैचारिक क्रांति की मसाल जलाए रखा। यह कहानी है जिले के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गिरधारीदास मानिकपुरी केहौसले व गांधीजी के प्रति समर्पण का।
