पाटन। पाटन ब्लाक के ग्राम खुडमुड़ा में जमीन संबंधी विवाद आए दिन देखने को मिल रहा है । पूर्व में भी खुडमुड़ा में ही एक बड़ी घटना घट चुकी है । इसके बाद भी इस घटना से किसी भी प्रकार की सीख शासन प्रशासन नहीं ले रही है। अभी नया मामला आया है कि सदर बाजार रायपुर में रहने वाले अमित कुमार सोनी पिता जगन्नाथ सोनी जिनका भूमि खसरा नंबर 150 रब्बा 0.81 हेक्टेयर ग्राम खुडमुड़ा में स्थित है। इस भूमि पर अमित कुमार ने अपने पिता जगन्नाथ सोनी के नाम से भूमि स्वामित्व वाला बोर्ड लगा कर रखा था। इस बोर्ड को कुछ लोगों के द्वारा उखाड़ कर ले जाया गया है। अमित कुमार का कहना है कि कुछ लोग लगातार उन्हें उनकी जमीन को बेचने के लिए दबाव ही बना रहे हैं। हालांकि अमित कुमार ने जमीन को बेचने से इनकार किया है। वही जमीन में लगे बोर्ड को जमीन पर कब्जा करने की नियत से बोर्ड को उखाड़ फेंकने या फिर चोरी की आशंका जताते हुए अमलेश्वर थाना में लिखित में नामजद शिकायत भी की है। लेकिन अमलेश्वर थाना के द्वारा अभी तक इस पर किसी भी प्रकार की संज्ञान नहीं लिया गया है। गौरतलब हो कि उत्तर पाटन क्षेत्र में जमीन दलालों का धीरे-धीरे वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। किसानों पर जमीन बेचने के लिए दबाव बनाने का भी कई मामला सामने आ चुका है। इसके बाद भी शासन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। भोले-भाले किसान जमीन की सुरक्षा लेकर के काफी दहशत में भी है। अमित कुमार सोनी पिता जगन्नाथ सोनी ने अमलेश्वर थाना में दिए आवेदन में मनोज, कार्तिक, संतोष, मंगल, घनश्याम यादव पर उनके जमीन पर अवैध रूप से प्रवेश कर जमीन पर लगे बोर्ड को चोरी करने का भी आरोप लगाया है। अब देखना है इस पर पुलिस प्रशासन कितना संज्ञान लेते हैं। बता दें कि कुछ इसी तरह की घटना के कारण जमीन संबंधी विवाद होने के कारण खुडमुड़ा में एक बड़ी घटना घट चुकी है जिसमें कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि पुलिस ने इस मामले को सुलझाने में सफलता प्राप्त कर लिया है। लेकिन फिर से इस तरह की घटना ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को समय रहते किसानों की समस्याओं पर भी ध्यान देना होगा। जिससे कि किसान राहत की सांस ले सके।
टिप=बोर्ड का फोटो, जो लगा था