मैनपुर।मैनपुर थाना क्षेत्र के गोबरा जंगल में पहाड़ी के नीचे युवक-युवती का नरकंकाल मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है। युवक युवती का नरकंकाल पेड़ के नीचे मिला उसके उपर फांसी का फंदा लगाया गया था जिससे मामला प्रेम प्रसंग के होने का अंदेशा जताया जा रहा है। महासमुंद से पहुंची फांरेसिक टीम ने मौके से युवक युवती के सड़े गले शव के अवशेष नरकंकाल व पहचान के रूप मे आधार कार्ड परिचय कार्ड बरामद किये है जिसके बाद युवक युवती के परिजनो को इसकी जानकारी दी गई परिजनो द्वारा पहचान करने के बाद दोनो के नरकंकाल को पीएम पश्चात् परिजनो को सौंप दिया गया दोनो के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
वहीं मैनपुर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना किया जा रहा है। पुलिस थाना मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को मैनपुर पुलिस को गोबरा जंगल मुख्य मार्ग से एक किमी दूर पहाड़ी के नीचे दो नरकंकाल मिलने की जानकारी लगते ही पुलिस फॉरेसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची दोनों कंकाल युवक और युवती के हैं दोनों की शिनाख्त शव के पास प्राप्त आधार कार्ड व कपड़ो के आधार पर परिजनो के माध्यम से हो पाई पुलिस ने बताया कि जहां कंकाल मिले हैं, वहां पेड़ पर दो फंदे लटके मिले हैं एक फंदे में युवती के बाल लिपटे हैं।

पुलिस ने दोनों कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पश्चात् परिजनो की मौजूदगी मे दोनो शवो का दाह संस्कार किया गया । थाने से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवती कु. भूमिका नागेश पिता देवलाल नागेश उम्र 21 वर्ष ग्राम राजपुर जाड़ापदर जो 10.07.2024 को घर से कॉलेज जाने के नाम से निकली थी जिसकी गुमसुदगी की सूचना परिजनों ने दिनांक 18.07.2024 को थाने मे करायी थी वहीं मृत युवक लक्ष्मण मरकाम पिता धनेश्वर मरकाम उम्र 20 वर्ष ग्राम कोनारी तुहामेटा जो घर से बिना बताये निकला था व वापिस नही लौटा जिसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट परिजनो द्वारा 30.07.2024 को थाने मे लिखवाई थी । जिसके बाद आज दोनो युवक युवती का शव गोबरा के जंगल मे मिला है।
एसडीओपी पुलिस बॉजीलाल सिंह ने बताया कि जहां कंकाल मिले, वहां एक पेड़ के पर दो फंदे लगे हैं दोनों के शव पूरी तरह से सड़ गल गए थे और हड्डियां नीचे गिरी मिली एक फंदे में लड़की के सिर के पाल उलझे मिले हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया दोनों की शिनाख्त किया जा चुका है दोनो एक ही दिन से गायब थे एवं दोनो के मोबाईल भी एक ही दिन बंद हुआ था व घटना स्थल पर युवक का मोबाईल बरामद किया गया है। घटना गायब होने के दिन का ही लग रहा है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।