लापता बच्चे की लाश खादान में मिली, मंगलवार से लापता था बच्चा, उतई थाना के ग्राम मुड़पार का मामला


पाटन। उतई थाना अंतर्गत ग्राम मुड़पार के 12 वर्षीय हर्ष यादव पिता राजेश यादव मंगलवार की सुबह 11 बजे से लापता हो गया था जिसका शव ग्राम चुन कट्टा  के एक खदान में मिली। हर्ष सातवीं कक्षा के छात्र था। पिछले चार दिन से  दिनभर परिजनों ने उन्हें हर जगह ढूंढने की भरसक प्रयास किया लेकिन उनका कहीं पर पता नहीं चला। उनके बाद  परिजन गुमशुदगी का रिपोर्ट उतई थाना में दर्ज कराया था। बच्चे का लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। आखिर बच्चे खादान तक कैसे पहुंचे।