पाटन। ब्लॉक के ग्राम छोटे औरी में स्कूल के हरे भरे पेड़ो पर कुल्हाड़ी चलाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के।मुताबिक कल के आंधी तूफान में कुछ पेड़ के डंगाल टूट गया है। जिसे टूटे डंगाल को हटाया जाना चाहिए। लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि हेड मास्टर द्वारा डंगाल को हटाने के बजाय पूरे पेड़ पर कुल्हाड़ी चलाकर कटाई कराया जा रहा है। इसके अलावा जिन पेड़ो का नुकसान नहीं हुआ है उसे भी कटवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है। इस मामले में राजस्व विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

- May 2, 2025
आंधी तूफान से पेड़ का डंगाल टूटा, डंगाल की कटाई के बजाय पूरा पेड़ को ही कटवा रहे हैं हेडमास्टर, ग्रामीणों में आक्रोश, हरे भरे पेड़ो पर कुल्हाड़ी चलाना बंद करे, पाटन ब्लॉक का मामला
- by Balram Yadu