सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस, हादसे में आधा दर्जन लोग घायल, एक यात्री को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर


कोरबा।जिले के बांगो थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। गढ़वा से रायपुर जा रही एक यात्री बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। गढ़वा से रायपुर जा रही एक यात्री बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी-उपरोड़ा में भर्ती कराया गया है। यात्री बस में लगभग 30 लोग सवार थे। हादसे में सामने बैठा एक यात्री बस के सीट में फंस गया था, जिसे 5 घंटे बाद निकाला गया। बस ड्राइवर घटना के बाद फरार हो गया। अन्य यात्रियों को दूसरे बस में शिफ्ट किया गया। बांगो पुलिस और स्थानीय लोगों ने फंसे हुए यात्री को बाहर निकाला।बांगो थाना प्रभारी और डायल 112 की टीम मौके पर मौजूद थी। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी-उपरोड़ा में किया गया। स्थानीय लोगों की माने तो बस की रफ्तार काफी तेज थी जहां बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक के पीछे जा टकराया।

इस हादसे में सामने बैठे उन लोगों को अधिक छोटे आई है जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है एक यात्री सीट के बिन में फंस गया जहां हादसे के बाद यात्री चीख पुकार मचाने लगा देखते ही देखते राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गए फंसे हुए यात्री को राहगीरों की मदद से बाहर निकलने का प्रयास किया गया लेकिन असफल हुए जहां बांगो थाना पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया 5 घंटे की मशक्कत के बाद गैस कटर से काटकर यात्री को बाहर निकल गया तब जाकर यात्री राहत की सांस ली। वह इस हादसे के बाद बस का चालक मौके से ही फरार हो गया था बस मालिक ने दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया वहीं घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।