कृषि औजारों की पूजा अर्चना कर शिविर का उदघाटन हुआ विधायक अम्बिका मरकाम मुख्य अतिथि रहीं


नगरी, सिहावा,बेलरगांव।भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के लिए सत्र 2024- 25 में डिजिटल साक्षरता के लिए युवा निर्धारित किया गया है। इसी थीम को लेकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव के एन एस एस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम नयापारा गढ़डोंगरी में 19 अक्टूबर 2024 से आगामी 25 अक्टूबर 2024तक आयोजित है। कल शिविर का उदघाटन सत्र रहा जहां क्षेत्र के विधायक अम्बिका मरकाम मुख्य अतिथि रहीं उन्होंने कृषि औजारों और एन एस एस ध्वज का ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया।

संस्था के प्राचार्य तथा शिविर संरक्षक आर के देवांगन ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कपिल कुमार मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत गढ़डोंगरी मॉल, दउवा लाल देवांगन पूर्व जनपद सदस्य, भानेंद्र ठाकुर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, भूषण लाल साहू, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी, जनपद सदस्य उमेश देव, महामंत्री दुर्गेश कश्यप, यशकरन पटेल ईश्वर दास मानिकपुरी लालदास मानिकपुरी, राम स्वरूप मरकाम, नाथूलाल ध्रुव थे। कार्यक्रम के दौरान शिविर संचालक तथा कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र कुमार नेताम ने शिविर के लक्ष्य, उद्देश्य और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया शिविर की दिन चर्या प्रातः 5 बजे जागरण से रात्रि 10 बजे तक संचालित होगी इस दौरान विभिन्न रचनात्मक, सृजनात्मक, परियोजना कार्य संपन्न होंगे।

रोजाना बौद्धिक कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी आकर शिविरार्थियों को जानकारी देंगे। जनपद सदस्य उमेश देव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर विद्यार्थी अपने मौलिक प्रतिभा को निखर सकते हैं शिविरार्थियों को ईमानदारी पूर्वक श्रम के महत्व को स्वीकार करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि की आसंदी से दउवा लाल देवांगन ने कहा कि व्यक्तिव विकास के लिए अच्छा माध्यम एन एस एस है।

मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों के प्रस्तावित कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि देश सेवा के लिए समर्पित युवाओं की आज देश को सख्त जरूरत है कर्तव्य पथ पर अडिग रहने की नसीहत दी। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गढ़डोंगरी (मॉल) के वार्ड पंच झाड़ूराम वट्टी, सुकारो बाई मरकाम, वेदबाई साहू, ग्राम गायता खिलेश मरकाम, देवा नेताम, रूपेश मरकाम, हमेश्वर नेताम सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष मौके पर उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन एन सी सोम व्याख्याता और आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी ने किया।