रिपोर्टर, गुलाब यादव
जशपुर:- जशपुर जिले में एक बार फिर से गौ हत्या का मामला सामने आया है जहां गौ मांस लेकर बिक्री के लिए आरोपी गांव में ग्राहक तलाश रहे थे लेकिन जैसे ही ग्रामीणों को इस बात की जानकारी लगी और वे आरोपियों का पीछा किया तो आरोपियों ने स्कूटी छोड़ भाग खड़े हुए ।

पूरा मामला जिले के आस्ता थाना क्षेत्र के हर्रा डीपा में आस्ता निवासी बसंत कुमार साही अपने साथी के साथ हर्रा डीपा आय हुए थे उसी दौरान उन्हें पता चला की स्कूटी में सवार कुछ लोग झोले में गौ मांस भरकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं । जिसे उनके द्वारा आरोपियों का पीछा किया गया लेकिन आरोपियों को इस बात की भनक लग गई की कोई पीछा कर रहे थे तभी आरोपियों ने 3 किलो गौ मांस के साथ स्कूटी छोड़कर फरार हो गए , । बताया जा रहा है कि स्कूटी में 2 लोग सवार थे गाड़ी नंबर से आरोपियों की पहचान हर्रा डीपा के रूप में हुई है।
जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दीए हैं , पुलिस ने भी आरोपियों के विरुद्ध पशु परिरक्षण अधिनियम धारा 10,4 ,5 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है , दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर