दिनांक 17.08.2022 को मृतक लोकेश्वर का पीएम रिपोर्ट मिलने पर डाक्टर ने अपने निष्कर्ष में मृतक की मौत गला घोटने से होना लेख करने पर थाना अमलेश्वर में अपराध क्रमांक 114/2022 धारा 302 भादवि कायम किया गया।
जो संदेह के आधार पर मृतक की मां संतोषी ठाकुर व भाई सतीश ठाकुर से पूछताछ किया गया जो पूछताछ करने पर दोनो बताये कि घटना दिनांक को लोकेश्वर प्रसाद शराब पीकर घर आया था लगभग करीब 01.30 बजे आरोपिया खाना बनाने घर आई कुछ देर बाद आरोपी सतीश ठाकुर घर आया तो घर में मृतक लोकेश्वर ने आरोपिया को गाली गलौज मारपीट कर रहा था, खाना बनाने के बाद आरोपिया संतोषी बाई ठाकुर एवं सतीश ठाकुर खाना खा रहे थे तो मृतक लोकेश्वर सब्जी रखे कढ़ाई को आंगन मे फेक दिया और गाली गलौज करने लगा कि आरोपिया एवं मृतक के बीच झुमा झपटी मारपीट हुये