आदिवासी पहाड़ी कोरवा का जमीन हड़पने और जमीन पर जेसीबी मशीन से बर्बाद करने का मामला आया सामने,पीड़ित कोरवा ने प्रशासन से लगाया है न्याय की गुहार,मौके पर हुई सन्ना पुलिस रावाना,

जशपुर।सन्ना थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां आदिवासी पहाड़ी कोरवा को शराब पिलाकर मनमानी जेसीबी से खुदाई कर जमीन बगाड़ देने का मामला सामने आया है,और जमीन मालिक को भनक तक नहीं,मामलों को देखते हुए पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन से न्याय का गुहार लगाया है,

दरसअल मामला सन्ना थाना क्षेत्र के हर्रा पाठ का है जहां दिनेश राम नामक आदिवासी पहाड़ी कोरवा का पिता को एक व्यक्ति ने शराब पिलाकर अच्छा खासा जमीन को जेसीबी मशीन से खुदवा कर बर्बाद कर दी,और वहां का मिटटी को ढुलाई कर अपना मकान निर्माण कर रहा वहां ले गया,जब कि जो व्यक्ति ने मकान बनवा रहा है वह भी पहाड़ी कोरवा का जमीन को पहाड़ी कोरवाओं से छल कर बना रहा है,पीड़ित व्यक्ति ने तंग आकर अब प्रशासन से नव निर्माण मकान को कोरवाओं का जमीन से हटवाने और खुदाई जमीन सुधारने के लिए लगाया है गुहार,मामले की जानकारी मिलते ही सन्ना टीआई हर्षवर्धन चौरासे ने संज्ञान में लेते हुए टीम के साथ मौके पर रावाना हो गई है।अब देखना यह होगा क्या पीड़ित व्यक्ति का न्याय मिल पाती है या नहीं यह तो देखने वाली बात है,