झूठी वाहवाही लूट रहा है मुख्यमंत्री, इधर कर्ज में डूबे किसान की मौत, भाजपा ने कहा मृतक किसान के परिजनों को सरकार करे आर्थिक सहयोग

रिपोर्टर, गुलाब यादव

बगीचा थाना क्षेत्र के पंडरापाठ चौकी का जहाँ छिछली र गाँव में युवा किसान मृतक रामकुमार उर्फ़ उज्जवल यादव (26 ) वर्ष पिता भगवती यादव केऔ आत्महत्या पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जी का तत्काल तीखी प्रतिक्रिया आयी है उन्होंने कहा है कि किसानों के प्रति सदैव खड़े रहने की खोखला डींगे हाँकने वाली भूपेश सरकार की यह आत्महत्या उनकी नाकामयाबी का प्रत्यक्ष प्रमाण है, जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से किसानों ने कई लाठिया खाई, किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिये नई नई तरकीबे अपना कर उन्हें कुचलने के प्रयास किया गया, अब जशपुर जिले के किसान भी कर्ज के कारण आत्महत्या कर रहे है ।

उन्होंने यह भी कहा कि शासन, जब कुशासन के तब्दील हो जाये तब किसान अपने शरीर से आत्मा त्यागता है अर्थात आत्महत्या करता है, इस क्षेत्र में एक 26 वर्षीय युवा किसान का आत्महत्या करना किसानों के प्रति कुशासन का प्रत्यक्ष प्रमाण है, शासन और मुख्यमंत्री का रोज रोज मीडिया में बयान आते है कि यह सरकार किसान, गरीबो की सरकार है, अब समझ मे आ रहा है कि कैसे किसान और गरीबो की सरकार है शायद इनको मौत के घाट में उतारने वाली सरकार है ।

उन्होंने यह भी हुंकार भरते हुये कहा है कि जब हमारा भाई पहाड़ी कोरवा स्व.लंबू राम का मृत्यु हुआ था तब भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री बगीचा के पण्डरापाठ पंहुच कर जबरजस्ती ये सिद्ध करने में लगे रहे कि लंबू की मौत भूख से हुई जबकि उसके घर मे अनाज के ढेर पड़ा हुआ था, उनकी माँ का भी प्रत्यक्ष बयान था कि भूख से नही मरा उनको बगीचा से औंधे मुंह लौटना पड़ा था, अब जब युवा किसान आत्महत्या किया है तो भूपेश बघेल छिछली कब आयेंगे और युवा किसान के परिजनों से मिलेंगे, आशा करता हूँ जल्द से जल्द आकर 50 लाख का मुआवजा देंगे, प्रबल जूदेव ने चेतावनी देते हुये कहा है कि जल्द से जल्द मुख्यमंत्री नही आते है और मुआवजा नही देते है तो विराट आंदोलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी इस नाकामयाब शासन की ही होगी ।

अंत मे उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसानों से प्रति संवेदनशील होकर उनके हित मे सदैव खड़े रहें, और जिला स्तरीय योजना बनाकर उचित क्रियान्वयन करे जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना का पुनरावृति जशपुर जिले में न हो ।