तहसील स्तरीय कर्मा जयंती और आदर्श विवाह समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री कहा..प्रदेश में सभी काम हो रहे सांय-सांय,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे नव दंपत्ति को आशीर्वाद प्रदान करने

पाटन। तहसील साहू संघ पाटन द्वारा आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह एवं तहसील स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव ,भामाशाह जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन रविवार को ग्राम पतोरा में आयोजित की गई है। कार्यक्रम की शुरुवात में 1008 दीपों के साथ महाआरती की गई।


द्वितीय सत्र आशीर्वाद समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा साहू समाज का यह कार्य काफी अनुकरणीय है। आज पूरे प्रदेश में सब काम साय साय हो रहा है। उन्होंने कहा की महतारी वंदन योजना को लेकर कुछ लोग भ्रम फैला रहे है। महतारी वंदन योजना का राशि चुनाव के बाद भी मिलता रहेगा। उन्होंने अपने संबोधन के बाद नव दंपत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया।

सांसद विजय बघेल ने कहा की मुझे गांव से ही संस्कार संस्कार मिला है। हमेशा साहू समाज से सीखने को ही मिला है। इससे पूर्व प्रथम सत्र में कर्मा महोत्सव का आयोजन किया गया ।

मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा साहू समाज विगत 20 साल से कर्मा जयंती के अवसर पर सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन करते आ रहे है। समाज के हर व्यक्ति को लगना चाहिए कि समाज हमारे लिये कुछ कर रहा है। पाटन तहसील के पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक आदर्श विवाह के आयोजन के माध्यम से समाज के हर व्यक्ति के लिये यह काम किया जा रहा है। श्री बघेल ने कहा कि कर्मा जयंती की अवकाश घोषित करने का अवसर मिला उसके लिये मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं।


मंच में पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू,दीपक ताराचंद साहू,पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू,दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, पूर्व मंत्री रमशीला साहू,नंदलाल साहू,चंदूलाल साहू, सांसद विजय बघेल, राजेन्द्र साहू पूर्व अधयक्ष जिला सहकारी बैंक दुर्ग,राजेश साहू, खिलावन साहू, सहित अन्य थे।


19 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
साहू समाज द्वारा आयोजित आदर्श विवाह में 19 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। साहू सदन पतोरा से बारात से बारात स्वागत धनराज साहू, अश्वनी साहू के नेतृत्व में हुआ। जैसे ही दूल्हा दुल्हन पंडाल में पहुंचे समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सभी वर वधु को मुख्यमंत्री द्वारा आशीर्वाद दिया गया। वैदिक मंत्रोपचार के साथ सहित्यवेदांताचार्य सुकृत शास्त्री द्वारा विवाह का रस्म समपन्न करवाया गया।
स्वास्थ्य शिविर में हजारों लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ सुरेंश साहू एवं स्पर्श मल्टीस्पेशल अस्पताल भिलाई के चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा शिविर के माध्यम से हजारों लोगों का निशुल्क चिकित्सा परीक्षण कर उन्हें दवाई वितरण किया गया।
मंच संचालन खेमलाल साहू ने किया, आभार व्यक्त डॉ गुलाब साहू ने किया। मौके पर प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू, अश्वनी साहू,लालेश्वर साहू,महासचिव खेमलाल साहू,गंगादीन साहू,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, मोनू साहू,धनराज साहू, दिलीप साहू, महेंद्र साहू,किशन हिरवानी,डॉ सुरेश साहू,,किशोर साहू,देवनारायण साहू,हरीशंकर साहू,टेस राम साहू,विमला साहू, कल्याण साहू,लालजी साहू,शशिभूषण साहू,गोपेश साहू,गायत्री साहू,सालिक साहू,रघुनंदन साहू,कोमीन साहू,त्रिवेणी साहू,चांदनी साहू,रामनारायण साहू, मनीष साहू,उषा साहू,रविशंकर साहू,डुलेश्वर साहू,पारखत साहू,अंजीता साहू,खेमिन साहू,बलराम साहू,सुकेश्वर साहू,प्रेमलता साहू,दिव्या साहू, भुनेश्वरी साहू, चांदनी साहू,अर्जुन साहू जागेश्वरी साहू, सहित अन्य उपस्थित थे।