जामगांव आर सेजेस के बच्चों ने खेलों में दिखाया अपना जौहर,इंद्रावती हाउस के बच्चे रहे अव्वल,44 लाख से बनने वाले नए क्लासरूम का भूमिपूजन भी हुआ…

कल्याणी साहू
जामगांव आर ।अपनी बोली भाखा,अपनी माटी और देश और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव हर अच्छे नागरिक का कर्तव्य है ,संत गुरु घासीदास ने ढाई सौ बरस पूर्व सामाजिक असमानता को दूर करने मनखे मनखे एक समान का उद्घोष कर जनक्रांति की अलख जगाई और सत्य के रास्ते पर जनसामान्य को चलने के लिये प्रेरित किया उक्त उद्गार सीएम बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा ने बेल्हारी और नवागांव में आयोजित संत गुरुघासीदास जयंती समारोह के अवसर पर कही उन्होंने बेल्हारी पंचायत में मुख्यमंत्री घोषणा मद से निर्मित करीब 50 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण भी किया,मौके पर उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार पाटन सहित राज्य के चहुँमुखी विकास के लिये अनवरत काम कर रही है किसान,मजदूर,महिलाओं सहित हर वर्ग के उत्थान के लिये राज्य में उल्लेखनीय काम हुए है !

आयोजन में जिपं सभापति अशोक साहू,जनपद सभापतिद्वय विमला कोसरे,रमन टिकरिहा,कांग्रेस नेता रूपेंद्र शुक्ला,भेष आठे,पूर्व जिपंस जयप्रकाश चंद्राकर, सेक्टर प्रभारीकिशोर चंद्राकर,बालाराम कोसरे भी बतौर अतिथि मंचासीन रहे ! कार्यक्रम अध्यक्ष जिपं उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि बघेल सरकार में छग का मान बढ़ा है ,छत्तीसगढ़ी संस्कृति,खेलकूद,परम्पराओं को संजोकर आगे बढ़ाते हुए छग महतारी की सेवा किया जा रहा है ! इसके पूर्व उपसरपंच मनीष चंद्राकर ने स्वागत भाषण देते हुए बेल्हारी में बेहतर नागरिक सुविधा के लिये ग्राम पंचायत के प्रयासों पर प्रकाश डाला,सरपंच जितेश्वरी साहू ने मांग पत्र सौंपा ! इस दौरान यहां अतिथियों द्वारा नवनिर्मित जैत खाम, साहू भवन आहाता निर्माण,अतिरिक्त कक्ष निर्माण,सिसिरोड,ज्योति कक्ष का लोकार्पण एवं शीतला मन्दिर के लिये ज्योति कक्ष निर्माण का भूमिपूजन किया गया ! स्थानीय सतनामी समाज के परिजनों ने नए जैत खाम में पंथी गीत के साथ बाबा की सामूहिक पूजा अर्चना किया,देर शाम को प्रतिमा बारले की टीम द्वारा सतनाम भजन की सांस्कृतिक प्रस्तुति का ग्रामीणों ने आनन्द लिया ! कार्यक्रम का संचालन अमित अग्रवाल एवं आभार मंजुलाल भारती ने किया ! इस दौरान हलधर महमल्ला,रामसिंह बंसोड़,कुंदन सिन्हा,विक्रमादित्य साहू,दीपक बंसोड़,नंदकिशोर प्रजापति,रुखमनी साहू,वैजंती धीवर,सेवती सूर्यवंशी,बंशीलाल रात्रे,कृष्णा सोनवानी,कमलनारायण बंजारे, नरान्तक सोनवानी,धनेश बंजारे, सनत सूर्यवंशी, छबिलाल साहू,संतोष लहरे,संतराम भारती सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे !