भावना के स्वागत में उमड़ा नगर,जोरदार स्वागत के साथ लड्डुओं से तौला गया


पंडरिया।पंडरिया विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक भावना बोहरा शनिवार दोपहर को विधायक निर्वाचित होने के बाद प्रथम बार नगर पहुंची।जहां स्वागत के लिए नगर में जन सैलाब उमड़ पड़ा।भावना बोहरा ने देर शाम 8.30 बजे तक नगर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर जनता का अभिवादन किया।नगर प्रवेश के साथ ही रौहा से विधायक बोहरा का स्वागत प्रारम्भ हुआ,जो पूरे नगर भ्रमण के दौरान जारी रहा।

रौहा में कालेज के छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया,जिसके बाद युवा नेता सोनू ठाकुर ने सैकङो युवा समर्थकों के साथ अतिशबाजी कर स्वागत किया,तथा लड्डू बांटकर खुशियां व्यक्त किये।काफिला आगे बढ़ने के साथ डड़सेना कलार समाज,संस्कृति महिला ग्रुप कर्मचारी संघ द्वारा स्वागत किया गया।जिसके पश्चात गांधी चौक से हजारों कार्यकर्ताओं व नगर वासियों के साथ रैली के शक्ल में नगर भ्रमण किया।इस दौरान महामाया मंदिर,गोपीबन्द पारा(बड़े पुल),कुशालबन्दपारा, समरूपारा,पुराना बस स्टैंड में श्रीमती बोहरा जोशीला स्वागत किया गया।भावना बोहरा के नगर आगमन पर कार्यकर्ताओं व नगरवासियों में भारी उत्साह देखा गया।इस दौरान विधायक श्रीमती बोहरा ने कहा कि वे जल्द ही पंडरिया नगर के विकास किया जायेगा।आने वाले कुछ दिनों में ही नगर बदला हुआ दिखाई देखा।उन्होंने कहा कि सभी अवैध कार्यों पर रोक लगेगी तथा ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही होगी।उन्होंने नगर वासियों के स्वागत के लिए जनता का आभार व्यक्त करते हुए जनता के विश्वास में खरा उतरने की बात कही।
कांग्रेस समर्पित भी आगे रहे-भावना बोहरा के प्रथम नगर आगमन पर कांग्रेस समर्पित कार्यकर्ता भी आगे रहे।पिछले कांग्रेस सरकार में सत्ता सुख का लाभ भोगने वाले कुछ कांग्रेस से जुड़े लोग भी भावना बोहरा के स्वागत के लिए आतुर दिखे तथा अपने आप को भाजपा कार्यकर्ता दिखाने का प्रयास करते रहे।नगर में कुछ वर्ग ऐसा है,जो प्रत्येक पांच वर्ष में सत्ता परिवर्तन के साथ सत्ता पक्ष के साथ हो जाते हैं।देखना होगा कि ऐसे लोगों को कितनी तरहीज मिलती है।

लड्डुओं से तौला गया-भावना बोहरा को नगर आगमन पर लड्डुओं से तौला गया।हरिनाला के पास श्रीमती बोहरा को राईस मिलर्स द्वारा लड्डुओं से लड्डुओं से तौला गया,किल्लापारा में प्रशांत सिंह राजपूत ने भाजपा प्रवेश कर विधायक को लड्डुओं में तौला।वहीं गांधी चौक में कृषि व्यापारी संघ द्वारा श्रीमती बोहरा को लड्डुओं से तौलकर स्वागत किया गया,तथा लोगों को लड्डू व मिठाई वितरित किया गया।।
कांग्रेस के जिला महामंत्री भजपा में हुए शामिल-विजय यात्रा के दौरान कांग्रेस के जिला महामंत्री प्रशान्त सिंह राजपूत व पत्रकार हिमांशु ठाकुर भाजपा में शामिल हुए।विधायक भावना बोहरा ने उन्हें भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया।
गुरुद्वारा व मंदिर में पूजा अर्चना की-विधायक भावना बोहरा में नगर भ्रमण के दौरान नगर के गुरुद्वारा,महामाया मंदिर व जैन मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की।उन्होंने पूजा अर्चना कर नगर सहित पूरे क्षेत्र के विकास व सुख-समृद्धि के लिये कामना की।