पंडरिया।हिन्दू नववर्ष मनाने की तैयारी नगर में जोरो से चल रही है।नगर के गांधी चौक व बस्ती को भगवा ध्वज लगाकर सजाया जा रहा है।30 मार्च हिन्दुओं का नववर्ष आरंभ हो रहा है।हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति द्वारा हिन्दू नव वर्ष की तैयारी की जा रही है।जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद सहित हिन्दू समाज के प्रमुख लोग शामिल हैं।समिति ने
इस पावन पर्व पर अपने घरों में सूर्योदय के समय स्नान कर जल से सूर्य को अर्घ्य देने,घर के आंगन में रंगोली सजाने,
घर के मुख्य द्वार पर आम पत्र का तोरण लगाने,घर के छत पर भगवा ध्वज (अग्रिरंग) लगाने।
नववर्ष के अवसर पर अपने रिश्तदारों व मित्रों को अभिनंदन पत्र भेजकर नववर्ष की शुभकामना देने,
संध्याकाल अपने घर देहरी-ऑगन में कम से कम 5 दीप प्रज्वलित करने तथा ऑगन में तुलसी का पौधा लगाने की अपील की है।समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि हिन्दू नव वर्ष के दिन 30 मार्च को सुबह 6 बजे महामाया चौक से प्रभात फेरी निकली जाएगी।दोपहर 3 बजे बड़े पुल हनुमान मंदिर के पास से महामाया चौक,गांधी चौक, पुराना बस स्टैंड,शोभायात्रा निकाली जाएगी।जिसमे आकर्षक झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा।जिसके पश्चात शोभायात्रा को महामाया चौक पर विश्राम देते हुए श्री राम व भारत माता की भव्य आरती की जाएगी।समिति ने नगर व क्षेत्रवासियों को बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।
