राज्य सरकार के समुचित विकास के दावे जशपुर मे हो रही है खोखला साबित, राष्ट्रीय लोकमार्ग हुआ कबाड़

रिपोर्टर- गुलाब यादव

बगीचा जशपुर जिले के सन्ना क्षेत्र मे सरकार की विकास के दावे की पोल खुलते नजर आ रहे हैं। घोरडेगा से कुसमी जाने वाले मार्ग। जर्जर सड़कों गढ़ों और नाली का रूप ले लिया है राष्ट्रीय मार्ग महनई से होते हुए बगीचा जाने वाले मार्ग बेहद गंभीर हालत में है जिम्मेदार ब्यक्ति का लापरवाही देखने को मिल रहा है। फिसलन से राहगीर एवं ग्रामीण परेशान हो गए है। कई वर्षों से मरम्मत नही होने के कारण लोगों को अपनी जान हथेली पर लेकर चल रहे है।

बता दें कि बगीचा से कुसमी जाने वाली सड़क का गढ़ों से राहगीर और ग्रामीण परेशान हैं जिम्मेदार को अवगत कराया गया है मगर कोई ध्यान नहीं दे रहे, जब कि इस सड़क पर कई बार घटना हो चुकी है लेकिन कई बार राहगीरों ने गिर जान गवा भी दी है आप अंदाजा लगा सकते हैं जब कि पुरे मार्ग में गढ़ों आ गई है सड़क पर और उसमें मरम्मत न हो तो कितना भयानक प्रेशानी हो जाता है वहीं स्कुलीय बच्चों भी ऐसे सड़कों की नतीजा से जूझ रहे हैं कहीं तो गिरकर कुछ बहुत चोट भी लग जाता उनका और जान गवा बैठते हैं जब कि रात हो या दिन बराबर लोगों का आवागमन रहता है हलाकि लोगों की मांग तो है की जल्द मरम्मत हो लेकिन कम से कम मुरम भी तो डालकर मरम्मत करवा दिया जाता यह जरूरी नहीं की हर हमेसा जनों की बलि चढ़ते रहे तभी मरम्मत किया जाएगा,जब कि उस सड़क पर मरम्मत का काम होना है,लेकिन जिमेदार व्यक्ति नहीं दे रहा धेयान,यहा के अधिकारियों के उपर भी कार्य में लापरवाही बरतने सहित अन्य कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं आम जनता।