वनांचल क्षेत्रो में धीरे धीरे बढ़ रहा जोगी कांग्रेस का कुनबा, युवा नेता रवि चंद्रवंशी के नेतृत्व में ग्राम भैसाडबरा के लोगो ने थामा जोगी कांग्रेस का हाथ

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे कवर्धा जिला में धीरे धीरे मजबूत होते जा रहा है, जिले में काम करने वाले युवा नेता दिन प्रतिदिन किसान मजदूर हित में लगातार कार्य करते हुए लोगो को अपने पार्टी में जोड़ने का काम कर रहे हैं।

जोगी कांग्रेस युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि हमारी पार्टी 2023 विधानसभा चुनाव के लिए पूर्ण रूप से तैयार है,इसी कड़ी में शनिवार को पंडरिया ब्लाक के सुदूर वनांचल ग्राम भैंसाडबरा के ग्रामीणों ने जोगी कांग्रेस के विचारों से प्रेरित होते हुए आज ग्रामीणों ने पार्टी का दामन थामा है।

युवा नेता रवि चंद्रवंशी द्वारा ग्रामीणों को उनके सुख दुःख में खड़े होकर उनके हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने का आस्वाशन दिया गया है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मिलउ पन्द्राम, विजय श्रीवास, केवल चंद्रवंशी, सुखी धुर्वे,अंजोरी सिंह, तुलसी राम,मानसिंह, सैनी राम, खेल सिंह मरावी, संतोष धुर्वे, विश्राम पन्द्राम, सतलु राम, बाबुलाल, सुरेश जित्तू,राहुल ,विक्की सहित ग्रामीण उपस्थित थे।