सफाई कर्मी ने अपनी माता के स्मृति में कराया न्योता भोज


पंडरिया। ब्लाक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला के सफाई कर्मी सनत कुमार चंदेल ने अपनी माता स्वर्गीय बिंदु बाई चंदेल की स्मृति में अध्ययन छात्र-छात्राओं,शाला स्टाफ व प्रबंधन समिति के सदस्यों को नेवता भोज करवाया।उन्होंने शासन के इस महती योजना से प्रभावित होकर न्योता भोज में बच्चों एवं आगंतुकों को खीर,पुरी,बड़ा,छोले चना,मीठा खिलाकर गौरवान्वित महसूस किया।

शाला के प्रधान पाठक हेमंत कुमार शर्मा ने बताया न्योताभोज करने से पालक के साथ ही साथ प्रबंधन समिति एवं अन्य ग्रामवासी स्कूल प्रबंधन से सहज रूप में जूड़कर स्कूल के प्रति अपनी सकारात्मक ऊर्जा लगाते हैं,जिससे बच्चे लाभान्वित होते हैं।

इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक हेमंत कुमार शर्मा, सहायक शिक्षक चित्रेश कुमार देवांगन,सहायक शिक्षिका नूतन जांगड़े,माध्यमिक विभाग से शिक्षक नारद साहू, ट्विटर कविता साहू, चमेली साहू सहित प्रबंधन समिति के सदस्य ने उपस्थित होकर सफाई कर्मी सनत कुमार चंदेल के माताजी स्वर्गीय बिंदु बाई चंदेल को अपना भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किया।