अतिक्रमण हटाने गए सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों से की गाली गलौच, शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाया, छग राज्य नगरीय प्रशासकीय सेवा संघ ने कलेक्टर को सौपकर कार्रवाई की मांग रखी

दल्लीराजहरा

संजय अग्रवाल द्वारा दुर्ग रोड गंडई में स्थित कॉन्प्लेक्स को आगे बढ़ा कर अतिक्रमण किया गया है कि शिकायत प्राप्त होने पर दिनांक 28 जनवरी 2022 को सुबह 11:00 बजे नगर पंचायत गंडई के सीएमओ प्रमोद शुक्ला एवं अधिकारी कर्मचारी अतिक्रमण हटाने पहुंचे। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की जाती तभी संजय अग्रवाल, खम्मन ताम्रकार एवं नगर पंचायत अध्यक्ष गंडई श्यामपाल ताम्रकार द्वारा गंडई के शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर गाली गलौज करते हुए जान सहित मार देंगे की धमकी देने लगे उक्त घटना की कार्रवाई हेतु दोषियों के खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है।

छत्तीसगढ़ राज्य नगरी प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांताध्यक्ष एसके सुंदरानी ने कहा कि कोरोना कॉल के इस भयावह स्थिति में नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी अपने व अपने परिवार की चिंता ना करते हुए इस आपदा की घड़ी में डटे रहे व आम जनता की सेवा में तत्पर रहते हुए अपने कर्तव्यों का पालन किया। ऐसे कृत्य करने से अधिकारी कर्मचारियों का मनोबल गिरता है। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने प्रांतीय सचिव नारायण साहू ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि अतिक्रमणकारियों द्वारा संबंधित अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौज किया गया है जिसका संघ पुरजोर तरीके से निंदा करता है ,शासकीय दायित्वों के निर्वहन के दौरान बाधा उत्पन्न करने वाले दोषी व्यक्तियों के खिलाफ जांच कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने आज नगर निगम राजनांदगांव आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी के नेतृत्व में छुई खदान के सीएमओ अजय राजपूत ,खैरागढ़ सीएमओ सीमा बख्शी एवं जिले के समस्त सीएमओ ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप कर मांग किया गया है।