सांतरा एल्युमिनियम प्लांट के स्टोर रूम में पिछले तीन दिनों से घुसा हुआ था कोबरा…..बड़ी मशक्कत के बाद नोवा नेचर की टीम ने किया रेस्क्यू

पाटन।ग्राम सांतरा स्थित एल्यूमिनियम प्लांट में भारतीय नाग (indian spectacled cobra) पिछले तीन दिनों से प्लांट के स्टोरेज रूम में घुसा हूवा था, प्लांट के सभी कर्मचारी डरे हुए थे।कर्मचारियों के काल करने पर नोवा नेचर की टीम द्वारा लगातार दो दिनों से कोबरा को निकालने की कोशिश की जा रही थी।

गुरुवार की सुबह प्लांट कर्मचारी के कॉल करने पर नोवा नेचर टीम से लिक्की वर्मा रवि ठाकुर ने प्लांट जाकर कोबरा को सुरक्षित स्थान पर रिलीज किया गया।