दुर्ग । आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिला चिकित्सालय का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय के मेडिकल स्टाफ से इंटरेक्शन भी किया। उन्होंने कहा जिस प्रकार जिले के समस्त डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ द्वारा कोरोना काल में निरंतर कर्मठ कार्य किया गया वह अपने आप में सराहनीय है। चिकित्सा एक ऐसा विभाग है, जो कि समाज सेवा से जुड़ा हुआ है और यही कारण है कि अपने कर्तव्य का निर्वाह करने के लिए चिकित्सकों को समय सीमा को ताक पर रखना पड़ता है और उनके इसी अथक प्रयास के लिए कलेक्टर ने सभी की खुले दिल से सराहना की। आगे उन्होंने दीपावली पर्व की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्व में अस्पताल द्वारा एक सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन ‘‘इतनी शक्ति हमें देना दाता….’’ गीत के माध्यम से किया जाता था।
