आशीष दास
कोण्डागांव । जिले में वनाधिकार पट्टेधारकों को मनरेगा के अंतर्गत भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण सहित कुक्कुट शेड, डेयरी शेड, बकरी शेड आदि से लाभान्वित करने के लिए प्राथमिकता के साथ पहल किया जाये। इस दिशा में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप मनरेगा से लाभान्वित होने के ईच्छुक वनाधिकार पट्टेधारकों के लिए कार्यों की स्वीकृति सहित कार्यों को कराया जाये। वहीं जिले में समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी एवं रागी उपार्जन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये और उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य पर उपार्जन केंद्रो में उपज विक्रय करने प्रोत्साहित किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सोनी ने कलेक्टोरेट में आयोजित समय-सीमा बैठक के दौरान अधिकारिेयों को दिये। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में वनाधिकार पट्टेधारकों को ऋण पुस्तिका प्रदाय करने में अद्यतन प्रगति लाने कहा और इन वनाधिकार पट्टेधारकों की आय संवृद्धि के लिए मनरेगा से लाभान्वित करने सहित मछलीपालन, गौपालन, बकरीपालन, कुक्कुटपालन, सूकरपालन, साग-सब्जी उत्पादन ईत्यादि आयमूलक गतिविधियों हेतु विभागीय योजनाओं से सहायता प्रदान किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन प्रगति की जानकारी ली धान खरीदी केंद्रों के नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केंद्रों का नियमित रूप से भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित सत्यापन किये जाने के निर्देश दिये। वहीं समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी एवं रागी उपार्जन में प्रगति लाने कहा। इस दिशा में उत्पादक किसानों को जानकारी देकर विक्रय के लिए प्रेरित किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर सोनी ने निर्माण कार्यों को तेजी के साथ संचालित कर समय-सीमा में पूर्ण करने पर बल देते हुए कहा कि निर्माण कार्यो को निरंतर दु्रत गति से संचालित करें और नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर तकनीकी एवं गुणवत्ता के मापदण्डों का परिपालन कर नियत समयावधि में पूर्ण किया जाये। उन्होने जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति पर ध्यान केंन्द्रीत करने के निर्देश दिये तथा अद्यतन प्रगति लाने कहा। बैठक में गोधन न्याय योजनान्तर्गत गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, पेंशन शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण, मरम्मत योग्य स्कूल भवनों एवं आश्रम, छात्रावासों का प्रस्ताव प्रेषित करने, किसानों को सिंचाई हेतु नलकूपों में विद्युत पंप कनेक्शन प्रदाय सहित मुख्यमंत्री जी के घोषणाओं का क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री जी के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण, कलेक्टर जनचौपाल, ई-समाधान, संपर्क केन्द्र के माध्यम से प्राप्त आवेदना पत्रों के निराकरण स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान डीएफओ दक्षिण कोण्डागांव आरके जांगड़े सीईओ जिला पंचायत प्रेश प्रकाश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।
