बलराम यादव
तालाब से जल लेकर शुरू होकर कांवड़ यात्रा टोला घाट पहुंचेगी
पाटन। बोल बम समिति के संयोजक एवं भाजपा के दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में आज 12 अगस्त को बोल बम कांवर यात्रा निकाली जा रही है यह यात्रा प्रत्येक वर्ष निकाली जाती है। जिसमें हजारों की संख्या में पाटन विधानसभा के चारों दिशाओं से कांवरिया जल लेकर पहुंचते हैं। ठकुराइन टोला स्थित खारुन नदी के मध्य पर विराजे भगवान भोलेनाथ के मंदिर में जल चढ़ाते हैं। बोल बम के नारे लगाते हुए कांवरिया शिव की भजनों पर झूमते नाचते पहुंचते हैं। आज सुबह से ही पाटन क्षेत्र के दूरस्थ इलाकों से निकलने वाले कांवरिया जल लेकर निकल चुके हैं। वहीं कांवर यात्रा से पहले पूजा अर्चना अभी सुबह पाटन के प्राचीन शिव मंदिर में शुरू हो चुकी है। वहां पर जितेंद्र वर्मा अपने परिवार व सैकड़ो शिव भक्तों के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं। यहीं से जल लेकर जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में बोल बम कांवर यात्रा टोला घाट के लिए रवाना होगी। 10:00 बजे के आसपास पाटन से कांवरिया का जत्था टोला घाट के लिए रवाना होगी।