पंडरिया। नगर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 130 A की हालत खराब है।दरअसल मुंगेली से पोंडी तक 50 किलोमीटर सड़क का निर्माण चल रहा है।जिसमें रेंहु टा के आगे से बाई पास बनेगा जो मंझोली मोड़ में जाकर मुख्य मार्ग में मिलेगा।इस बीच करीब तीन किलोमीटर का मुख्य मार्ग मैनपुरा,नगर व रौहा से गुजरती है।जिसमें अब तक कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया है।जिसके चलते नगर वासियों को इस ढाई किलोमीटर की सड़क पर चलना मुश्किल हो गया।इस तीन किलोमीटर में सैकड़ो बड़े गड्ढे बने हैं।नगर वासियों को यह संदेह सताने लगा है कि बाई पास बनने के कारण नगर की सड़कों का निर्माण किया जाएगा अन्यथा इसी तरह छोड़ दिया जाएगा।बाई पास सड़क के चलते नगर से होकर गुजरने वाली सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है।
नगर में नाली नहीं-जिस स्थान से बाई पास बनाया जा रहा है,वहाँ से लेकर मैनपुरा,गांधी चौक, कवर्धा मार्ग व रौहा में कहीं नाली नहीं है।लोग लंबे समय से नेशनल हाइवे बनने पर नाली निर्माण की उम्मीद लगाए थे,किन्तु बाई पास सड़क बनने नगर से भीतर से गुजरने वाली करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर नाली निर्माण पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।वर्तमान में यहां नाली नहीं होने के कारण नालियों का पानी सड़कों पर बहता है तथा पानी जाम होने के कारण सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं।नेशनल हाईवे द्वारा नगर के भीतर सड़क व नाली निर्माण से ही यह समस्या दूर होगी।
मरम्मत के नाम पर खाना पूर्ति-निर्माणाधीन उस सड़क पर नगर के भीतर से होकर गुजरने वाले इस तीन किलोमीटर की दूरी पर अभी निर्माण एजेंसी द्वारा खाना पूर्ति किया जा रहा है।बड़े-बड़े गड्ढों पर गिट्टी डाला गया है,जो कुछ वाहन चलने पर बाहर हो जाती है तथा पुनः गड्ढे बन जाते हैं।बाई पास वाली जगह से लेकर ।राइसमिल, मैनपुरा,कवर्धा मार्ग,रौहा के पास अनेक गड्ढे हैं।जिसमे बड़े पैमाने में मररम्म कई जरूरत है।मैनपुरा के गड्ढों में कई बाइक सवार लोग आये दिन स्लिप होकर गिर रहे हैं।
निर्माण के बाद हैंडओवर-नगर की सड़क की स्थिति अभी वर्ष भर और सुधरने वाली नहीं है।
नेशनल हाईवे के एसडीओ संजय दिवाकर ने बताया की नगर के भीतर के सड़को का मरम्मत किया जा रहा है।नेशनल हाईवे में बाई पास अगले वर्ष बन जायेगा।सड़क बनने के बाद नगर के भीतर से गुजरने नाली व सड़क का स्टीमेट बनाया जाएगा।नगर के भीतर के सड़क को अन्य विभाग को हैंडओवर किया जाएगा।वहीं पीडब्ल्यूडी के एसडीओ ओंकार प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि नगर के भीतर का सड़क वर्तमान में नेशनल हाईवे का है,पीडब्ल्यूडी इसका मरम्मत नहीं कर सकता।
