राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । नगर से कवर्धा मार्ग पर नेशनल हाइवे 130 A की हालत खराब।पिछले महीने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नगर आगमन पर इस सड़क का मरम्मत किया गया था।जिसमें कुछ दिनों में तालाब नुमा गड्ढा हो गए।उक्त सड़क में मुंगेली से पोंड़ी तक करीब55 किलोमीटर सड़क की हालत जर्जर है।