पंडरिया-नगर से करीब6 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम डोमसरा के गली का हाल।डोमसरा के वार्ड क्रमांक 12 के लोगों को इसी मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है।पानी व अन्य कोई भी सामग्री लेने के लिए इस वार्ड के लोगों को इसी कीचड़ युक्त सड़क को पर करना पड़ता है।इस मुहल्ले के छोटे बच्चे भी प्रतिदिन इसी कीचड़ युक्त सड़क से गुजर कर स्कूल पहुंचते हैं।जिसमें कपड़े गंदे हो जाते हैं,तथा बिना चप्पल के चलना पड़ता है।फिसलकर गिरने से चोट लगने की भी संभावना बनी रहती है।कीचड़ के चलते बरसात में बच्चे नियमित स्कूल भी नहीं पहुंच पाते हैं। मुख्य बस्ती या कांक्रीट सड़क तक पहुंचने के लिये यहां रहने वाले लगभग 20 परिवारों को 900 मीटर इसी कीचड़ पर चलना पड़ता है।लोग इस सड़क को जल्द कांक्रीट करने की मांग कर रहे हैं।जिससे लोगों को राहत मिल सके।

- August 23, 2022