राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । महामाया सेवा समिति द्वारा रविवार को सफाई अभियान का 70 वा चरण पूरा किया गया।इस दौरान हनुमान मंदिर परिसर की साफ सफाई किया गया।समिति के सदस्यों द्वारा पिछले 70 सप्ताह से नगर के सार्वजनिक स्थल की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।रविवार को सफाई कार्य में रघुनन्दन गुप्ता, समिति अध्यक्ष (सांसद प्रतिनिधि college) संजय सोनी के साथ, समिति उपाध्यक्ष पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रितेश सिंह ,समिति सचिव अभिषेक शर्मा,सक्रिय पार्षद अनुराग सिंह ,पूर्व पार्षद पिछड़ा प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष पवन कुम्हकार,पूर्व पार्षद वार्ड 2 विजय बर्मन,गोविंद निर्मलकर ,राजू सोनी,राजू गुप्ता, बुध्देश,रिंकू हलवाई,सूरज दुबे और कमांडो दस्ता नगर पंचायत के साथ गर्ल्स ग्रुप से राधिका,आरती ,ज्योति और वार्डवासी शामिल हुए।