चन्द्राकर समाज का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला, विधानसभा सत्र के बाद जनता स्कूल तर्रा का शासकीयकरण करने का दिया आश्वासन

पाटन। छत्तीसगढ़ चंद्राकर समाज जामगांव एम उप क्षेत्र एवं बेमेतरा राज का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से विधानसभा में भेंट कर सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा किए। इस अवसर पर तर्रा जनता उच्चतर माध्यमिक शाला के शासकीय करण पर बात रखते हुए खिलावन चंद्राकर ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए बताया यह स्कूल 100 साल पुराना है। सत प्रतिशत अनुदान भी मिलता है और शिक्षक भी शासन द्वारा भेजा जाता है, जनहित में इस स्कूल को शासकीय करण किया जावे । उक्त मांग पर मुख्यमंत्री ने तत्काल आदेश विधानसभा सत्र के बाद इस पर तत्काल आदेश करने का आश्वासन दिया।सामाजिक भवन हेतु प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम पंचायत तर्रा द्वारा 1 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की जानकारी दी जिस पर मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर दुर्ग से तत्काल उक्त स्थल को समाज को आवंटित करने आवश्यक कार्यवाही करने अपने अधिकारियों को निर्देशित किया। बेमेतरा राज के पूर्व अध्यक्ष अयोध्या चंद्राकर एवं केंद्रीय पदाधिकारी गोरेलाल चंद्राकर ने सामाजिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री से बेमेतरा राज के सामाजिक गतिविधियों के जानकारी दी एवं सहयोग करने की अपेक्षा की जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में शीतल चंद्राकर, कमल चंद्राकर , ईश्वर चंद्राकर वरिष्ठ समाजसेवी , नरसिंह चंद्राकर, भेषनाराण चंद्राकर, बंशापुर उपक्षेत्र अध्यक्ष सत्यपाल चंद्राकर शामिल रहे।