अर्जुनी। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अर्जुनी पंजीयन क्रमांक 377 में 26 अप्रैल शनिवार को उपसंचालक कृषि दीपक कुमार नायक ने किसानो की समस्या एवं योजना का लाभ देने के लिए सहकारी समिति में पहुंचकर किसानों से चर्चा की वहीं किसानों ने किसान पंजीयन में हिस्सेदारी का संयुक्त पंजीयन पीएम सम्मान निधि समिति कार्यालय का छत जर्जर होने के कारण भवन निर्माण के लिए किसान हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिए। साथ ही जिला सहकारी बैंक शाखा खोलने संबंधी आवेदन दिए तथा धान खरीदी केंद्र में किसानों के लिए बैठक व्यवस्था बनाने की बात कही एवं नहर नाली क्रमांक 13 की साफ सफाई एवं किसानों ने अपनी समस्याएं पर विचार व्यक्त किया। दीपक कुमार नायक ने कहा कि अगले हफ्ते बीजों का भंडारण होगा व नया वैरायटी के धान का उत्पादन करने के लिए किसानों को प्रेरित किया। इस दौरान वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी लोकनाथ दीवान कृषि विस्तार अधिकारी हरीश चतुर्वेदी हरिशंकर वर्मा नेतराम साहू राधेश्याम वर्मा संतोष वर्मा ईश्वर साहू रेवाराम यदू माखनलाल वर्मा शिवबती फूलबाई साहू हरिशंकर यदू मोतीलाल वर्मा मोतीलाल वर्मा संजय रजक चंद्रशेखर वर्मा अमिता यादव मौजूद रहे।
