पंडरिया। ब्लाक के ग्राम पिपरखूँटी में मंगलवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन जनपद सदस्य दिनेश कोशरिया व ग्राम पंचायत पडकी कला के उपसरपंच प्रभात सिंह ठाकुर ने नारियल फोड़कर किया।ज्योति क्रिकेट क्लब पिपरखूँटी द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है।जिसमें एंट्री फीस 851 रुपये रखी गई है।प्रथम पुरस्कार 25000 रुपये जनपद सदस्य दिनेश कोशरिया द्वारा दिया जाएगा वहीं द्वितीय पुरुस्कार 12500 रुपये ग्राम पंचायत सरपंच पत्रिका व उपसरपंच प्रभात सिंह ठाकुर द्वारा दिया जाएगा।
