जशपुर जिले में विगत दिवस 23 मई 2024 को 97.7 मिमी आकस्मिक औसत वर्षा हो चुकी है।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 मई 2024 की स्थिति में अब तक तहसील जशपुर में 6.0 मिमी, मनोरा में 21.0 मिमी, कुनकुरी में 18.2 मिमी, दुलदुला में 22.00 मिमी, फरसाबहार में 17.05 मिमी, बगीचा में 4.0 मिमी पत्थलगॉव में 3.0 मिमी एवं सन्ना में 6.0 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा दुलदुला तहसील में दर्ज की गई है।
