हर पात्र हितग्राही का पक्का मकान का सपना होगा पूरा -राजस्व मंत्री श्री वर्मा

राजस्व मंत्री ने मोहरा से जिले में मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान का किया शुभारंभ

हितग्राहियों के घर पहुंच कर स्वयं किया सर्वे,विष्णु की पाती भी सौंपा

बलौदाबाजार, अर्जुनी। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बुधवार को सिमगा विकासखंड के ग्राम मोहरा से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए जिले में मोर दुआर-साय सरकार महाभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने मोहरा के कई हितग्राहियों के घर पहुंचकर स्वयं सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण के दौरान मोबाइल एप्प से हितग्राहियों का जिओ टैगिग किया। उन्होंने हितग्राहियो को आश्वस्त किया कि सरकार सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देगी जिससे उनके पक्के मकान का सपना जल्द पूरा होगा। उन्होंने हितग्राहियो को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पाती भी सौंपा।

मोहरा के गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री वर्मा ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 2.0 के अंतर्गत सर्वेक्षण के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार गांव- गांव में हर परिवार का सर्वे किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री स्वयं पहुँच रहे है। इसीतरह मंत्री, सांसद,विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी हितग्राहियों घर पहुंचकर सर्वे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अपने अधिकांश वायदे को पूरा कर दिया है। हमारी सरकार ने गरीब, मजदूर, महिला, किसान, युवा सबके लिए योजना बनाई है और उसका लाभ मिल रहा है जिससे प्रदेश में खुशहाली है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ को भी विकसित प्रदेश बनाना होगा। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम मोहरा के शासकीय हाई स्कूल परिसर की समतलीकरण के लिए 15 लाख एवं रामायण चौक के जीर्णोद्धार के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल ने बताया कि आवास प्लस 2.0 अंतर्गत जिले में सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है जिसमें अब तक
80711 परिवारों का सर्वे हो चुका है। वर्ष
2024- 25 में जिले को प्रधानमंत्री आवास योजनाओं ग्रामीण अंतर्गत 48000 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। अब तक 41125 आवासों की स्वीकृति हुई है जिसमें करीब 12903 आवास पूर्ण हों गये हैं। जिला बलौदाबाजार -भाटापारा का अधिक संख्या में आवास पूर्ण कराने वाले जिलों में प्रदेश में दूसरा स्थान है।कार्यक्रम को जनपद सदस्य दौलत पाल एवं जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन लाल वर्मा ने भी सम्बोधित किया।

पात्र परिवारों का किया सर्वे,हितग्राही को सौंपा आवास की चाबी

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने मोहरा के जगर बाई फेकर पति मंगल फेकर के घर पहुंच कर बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आप लोगों के सुध लेने भेजा है और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप आवास के लिए पात्र हैं ,आपका पक्का मकान बन जाएगा। यह सुनते ही फेकर बाई की चेहरा में खिल उठा और कहा कि कच्चा मकान में बहुत परेशानी है। पक्का मकान मिल जाएगा तो समस्या नहीं रहेगा। जगर बाई ने बताया कि वह अपने पति के साथ बहु बेटों से अलग रहती है। उन्हें महतारी वंदन योजना का भी लाभ मिल रहा है। इसीतरह अनीता फेकर पति कुमार फेकर ने बताया कि परिवार मजदूरी पर निर्भर है और सीमित आय के चलते पक्के मकान नहीं बना पा रहे है । महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है।उन्होंने राजस्व मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब उनका पक्का मकान का सपना जल्द पूरा होगा। इस दौरान राजस्व मंत्री वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सुमित्रा पति मंगल राम को आवास पूर्ण होने पर चाबी सौंपा। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण आवास निर्माण कराने पर बधाई दी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 2.0 के तहत सर्वेक्षण के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के विशेष पहल पर 15 दिवसीय मोर दुआर-साय सरकार महाभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। मोर दुआर-साय सरकार महाभियान का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के ऐसे ग्रामीण परिवारों की पहचान करना है, जिन्हें अब तक किसी भी आवासीय योजना के तहत पक्का आवास नहीं मिल सका है। उन्हें पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराना है।

इस अवसर पर सरपंच तारिणी वर्मा, जनपद सदस्य पुष्पा चेलक,हेमंत वर्मा, जनपद सीईओ अमित दुबे सहित अन्य अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।