महामाया सेवा समिति द्वारा रविवार को नगर के दुर्ज़ाबन्द की साफ सफाई की गई

पंडरिया- पिछले सप्ताह भी तालाब की सफाई का कार्य किया गया था।ज्ञात हो कि तालाब गंदगी से पटा हुआ है।जिसके चलते तालाब की मछलियां भी मर रही हैं।जिसके चलते समिति ने तालाब की सफाई का कार्य प्रारंभ किया है।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि,समिति अध्यक्ष संजय सोनी ,सचिव अभिषेक शर्मा,पार्षद अनुराग सिंह ठाकुर, वरिष्ठ नेता चन्द्रकुमार सोनी,cmo कोमल सिंह ठाकुर, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डॉ रामकिशोर बैस के साथ मनमोहन साहू , गोगो ,मनेंद्र शांडिल्य,पूर्व पार्षद विजय बर्मन,बुध्देस रॉय,जीवन देवांगन, पवन कुम्भकार ,न पा कमांडो दस्ता, न पा अधिकारी कर्मचारीगण और आसपास के लोगो ने सहयोग प्रदान किया।