पाटन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांछि योजना नरवा गरवा घुरवा बाडी योजना का बेहतर क्रियान्वयन कर पाटन ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले कुर्मिगुंडरा पंचायत की बिहान महिला स्वयम सहायता समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलम्बन की ओर बढ़ रही है विगत वर्ष गौठान में वर्मी कम्पोस्ट बनाने का काम चालू किया था साथ हीअच्छी प्रजाति का आस्ट्रेलियन नस्ल की आइसेनिया फिटेडा केचुआ पालन प्रारम्भ किया जिसको जिले के गौठानो को शासकीय दर से कम कीमत में उपलब्ध कराया वर्मी कम्पोस्ट से जो आय अर्जित हुई उसे समहू के सदस्यों ने आपस मे वितरण कर घर चलाया और केचुए पालन से प्राप्त आय से इस वर्ष बड़े पैमाने पर कम खर्च में वर्मी कमपोस्ट बनाने व केचुआ पालन करने यूनिट तैयार किया समूह की अध्यछ ममता ठाकुर ने बताया कि अब समूह की महिलाएं अपना पैसा लगाकर इस केचुआ पालन यूनिट को बढ़ा रहे है ताकि अधिक आय अर्जित कर सके विगत वर्ष केचुआ पालन की विशेष जानकारी नही होने से अनुपात से कम मुनाफा हुआ इस वर्ष सरपंच पार्वती आडिल के मार्गदर्शन में रॉयपुर के अनुभवी केचुआ पालक कृषक से समूह की सभी सदस्यों ने प्रसिकच्छन लिया ममता ठाकुर ने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट बनाने व केचुआ पालन के लिए मुख्यमंत्री के ओ एस डी आशीष वर्मा जिले के कलेक्टर डॉ सर्वेसर भूरे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उद्यानिकी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुरेश ठाकुर व विभागीय अधिकारियों का मार्गदर्शन व सहयोग लगातार मिल रहा है सरपंच पार्वती आडिल ने समूह द्वारा की किये जा रहे कार्यो की प्रसंशा करते हुए समूह को साशन प्रसाशन द्वारा विशेष सहयोग कर आगे बढ़ाने की बात कही साथ ही इन समूह की महिलाओं को कार्य करने धूप व बारिश से बचाने गौठान व नर्सरी में गतिविधि कछ निर्माण की आवश्यक्ता पर बल दिया समूह में सचिव दामिनी साहू कुसुम यादव नन्दनी ठाकुर ममता ठाकुर संगीता ठाकुर मुकेस्वरी साहू मीना पटेल दुर्गा साहू कमलेस्वरी साहू लता यादव सामिल है

- November 19, 2021