पाटन : सर्व हिंदू समाज एवं राम जी की सेना पाटन द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पहलगाम घूमने गए, हिंदुओं को उनकी धर्म पूछकर 26 हिंदुओं को आतंकियों द्वारा निर्दयता पूर्वक मार दिया गया, जिसके विरोध में पाटन विधानसभा के सर्व हिंदू समाज के द्वारा
आतंकवाद का पुतला दहन पाटन नगर के भरर चौक में किया गया, मशाल रैली के माध्यम से पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो,
आतंकवाद मुर्दाबाद , हिंदू एकता जिंदाबाद, संगठित रहे, सुरक्षित रहो, एक रहो सेफ रहो का नारा देते हुए,
एवं भारत सरकार से आतंकवाद पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई,
आत्मानंद चौक में पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए हिंदुओं के मृत आत्माओं के शांति के लिए दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई जिसमें,
राम जी की सेना पाटन, विश्व हिंदू परिषद पाटन खण्ड , बजरंग दल पाटन खण्ड , सर्व हिंदू समाज,
हिंदू जागरण मंच पाटन खण्ड,
सभी संगठन के संयोजक एवं सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी विधानसभा के कार्यकर्ता एवं नेता गण उपस्थित रहे।।

- April 27, 2025
पाटन में आतंकवाद का पुलता दहन एवं पहलगाम आतंकी हमले में मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई
- by Jyoti Verma