बड़े पिताजी की अंत्येष्टि हो ही रही थी की छोटे भाई के बेटे की मृत्यु की खबर आई, इस खबर ने रूही में वर्मा परिवार को झकझोर कर रख दिया,  जामगांव एम में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, पढ़िए पूरी खबर


पाटन। ग्राम रूही में आज ऐसी घटना घटी की एक परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। शुक्रवार को सुबह गांव के ही  नारायण वर्मा के निधन के बाद परिवार वाले उनकी अंत्येष्टि कर ही रहे थे कि उसी परिवार के एक युवा सदस्य की सड़क दुर्घटना में मौत की भी खबर आई । यह खबर पूरे परिवार के सदस्यों को झकझोर कर रख दिया। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है  वही परेशानी का सबब तब और देखने को मिली जब पुलिस परिजनों के साथ मृतक की बॉडी को लेकर के पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।  यहां पर हालांकि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया तो जल्दी शुरू हो गई लेकिन मार्चयुरी में रखने के लिए सुविधा नहीं होने के कारण परिजन भटकते रहे।  गौरतलब हो कि आज शाम हो जाने के कारण 17 दिसंबर को मृतक  सागर वर्मा का अंत्येष्टि किए जाने का निर्णय परिवार वालों ने लिया है। इस कारण पाटन के नवनिर्मित मार्चयुरी भवन में मृतक के बॉडी को रखने का निर्णय लिया गया। लेकिन मार्चयूरी  में फ्रिज नहीं होने के कारण काफी परेशान रहे।  वहीं जानकारी के मुताबिक परिजनों ने भिलाई से फ्रिजर मंगा कर के मृतक को उसमें रखा गया।

जानकारी के मुताबिक ग्राम रूही के ही रहने वाले राम नारायण वर्मा की मृत्यु होने के बाद आज उनके परिजन उनके अंत्येष्टि का कार्यक्रम संपन्न करा रहे थे।  पुरुष वर्ग सभी श्मशान घाट में ही मौजूद थे। वहीं नारायण वर्मा के छोटे भाई के लड़के सागर वर्मा का जामगांव एम में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई एक डंपर की चपेट में सागर वर्मा आ गए बताया जा रहा है कि सागर वर्मा कुछ सामान लाने के लिए जामगांव एम गए थे वहां से वापसी के समय वह हाइवा की चपेट में आ गए । अभी गांव के लोग व वर्मा परिवार के लोग अंत्येष्टि का कार्य संपन्न करा ही रहे थे वैसे में युवक सागर वर्मा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की खबर ने सबको झकझोर कर दिया। जैसे ही खबर परिजनों को लगी वह जामगांव की तरफ कूच किए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना देकर के मौके से मृतक के शव को उठाकर के अस्पताल लाया गया जहां पर उसका पीएम कराया गया इस घटना ने आज रूही में काफी माहौल गमगीन है।