सिहावा नगरी में ब्लॉक स्तरीय मितानिन संगठन का चुनाव हुआ सम्पन्न

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव । नगरी नगर के साहू समाज भवन में आज ब्लॉक स्तरीय मितानिन संगठन का चुनाव किया गया चुनाव प्रक्रिया में जिला स्तरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में एम टी एवं मितानिन बहनों की सर्वसम्मति से ब्लॉक स्तरीय मितानिन संघ की अध्यक्ष हेमलता साहू को बनाया गया एवं उपाध्यक्ष चंदा सोनी सचिव सुरेश साहू सह सचिव हेमलता यादव कोषाध्यक्ष उषा सोन जी को बनाया गया साथ ही कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई जिनमें चंद्र कुमार रिस गांव ज्योति जूरी दलदली सुलोचना सोम रानीगांव भुनेश्वरी सेन छुही आशो मरकाम कांटा कुर्री डिही लक्ष्मी मरकाम घोटगांव लता दास आमगांव देवकी साहू गेदेरा कौशल्या अमलीपारा से नियुक्त किया गया चुनाव प्रक्रिया में मितानिन संघ की जिलाध्यक्ष अनीता ध्रुव जी एवं जिले के संरक्षक गंगाराम जी और संकुल के पदाधिकारियों की उपस्थिति थी उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।