कुम्हारी के कर्मा भवन में जंजगिरी परिक्षेत्र साहू समाज का चुनाव सम्पन्न, कृष्ण कुमार बने अध्यक्ष

राकेश सोनकर

कुम्हारी । कुम्हारी के कर्मा भवन प्रांगण में रविवार को जंजगिरी परिक्षेत्र साहू समाज के सदस्यों द्वारा बैठक आहूत की गई जिसमें सामाजिक गतिविधियों व परिक्षेत्र अध्यक्ष उपाध्यक्ष को लेकर चुनाव कराया गया। इस बैठक में 13 गांवो के सामाजिक सदस्यों ने भाग लिया वहीं आम चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु 3 लोगों ने नामांकन दाखिल किए जिसमें पहला मुरारी लाल साव कुम्हारी से, दूसरा पन्ना लाल साहू परसदा से, तीसरा कृष्ण कुमार साहू सुरडूंग ने आवेदन पत्र दाखिल किया, वही उपाध्यक्ष पद के लिए राजमणी साहू कुम्हारी से, दूसरा मोतीलाल साहू मुड़पार से, सेवक राम साहू मुड़पार से और महिला उपाध्यक्ष पद के लिए एक आवेदन पत्र प्राप्त हुआ जिसमें पार्वती साहू (मोहंदी) निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

वहीं अध्यक्ष पद व उपाध्यक्ष पद के मतदान में अध्यक्ष पद के लिए कृष्ण कुमार साहू व पन्ना लाल साहू को 18- 18 मद प्राप्त करके बराबर रहे जिसके पश्चात लॉट निकाल करके कृष्ण कुमार साहू को विजय घोषित किया गया जिनके बाद उपाध्यक्ष पद के लिए राजमणी साहू ने 22 मद प्राप्त करके विजय हासिल किया।

(पर्यवेक्षक) के रूप में जगदीश साहू, डॉ प्रेम लाल साहू, अमरदास साहू ने परिक्षेत्र साहू समाज निर्वाचन पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करा करके अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। बैठक में श्याम लाल साहू (तहसील ), विजयलक्ष्मी साहू तहसील उपाध्यक्ष) मधुसूदन हिरवानी, बरातू साहू, सुरेंद्र साहू, घनश्याम साहू, कमलेश साहू, टिकेन्द्र साहू, फेकूराम साहू, अशोक साहू, श्रीमती रमा साहू, पद्मावती साहू, देवानंद साहू, दुर्गा साहू, लीला साहू, सविता साहू, सीता साहू सहित परिक्षेत्र साहू समाज के 13 गांवों के लोगों ने बड़ी संख्या उपस्थित होकर समाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।